Header Ads Widget

Responsive Advertisement

यहां जाने बजट 2019 की मुख्य बातें मिडिल क्लास को।मिली है बड़ी राहत किसानो मिलेगा 6000 रूपये सालाना मजदूर मिलेगा 3000 की पेंशन बजट 50 बड़ी बाते जानिए



budget 2019


नमस्कार दोस्तो आज के पोस्ट में बजट के बारे में आपको बता रहे है। ये बजट को मोदी सरकार चुनावी बजट या फिर देश की किसान,मिडिल क्लास , मजदूर, गरीब और युवाओ के लिए कुछ है या  फिर नही आज के पोस्ट में हम आपको बजट पुरा विशेषण बताएगें चलिए शुरूआत करते है और जानते इस बजट में क्या-क्या ऐलान हुआ। 





Budget 2019: मुख्य बाते

budget 2019




 . सिर्फ 5 लाख  तक सालाना कमाने वाले को छूट मिलेगी लेकिन जिनकी आय 5 लाख से नीचे है उनके लिए राहत है।
5 लाख से ज्यादा कमाई वालों के लिए जारी यानी जिनकी आमदनी 5 लाख रुपये से ज्यादा है। उन्हें पुराने टैक्स स्लैब के अनुसार टैक्स देना ही पड़ेगा।
.हरियाणा में बनेगा देश का 22वां एम्स
.किसानों की आय दोगुना क्या जाएगा
22 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया गया
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना- इसके तहत वो किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की जमीन उनको 6 हजार रूपए सालाना दिया जाएगा ये  प्रत्येक चार महीने पर सिधे किसान खाता में पैसा आ जाएगा।
12 हजार करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जरिए सीधा फायदा पहुंचाया गया 
किसानों के बैंक अकाउंट  इसी वर्ष में 2 हजार रुपए की पहली किस्त मार्च भेजी जाएगी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए 75 हजार करोड़ रुपए सालाना पडे़गी बोझ सरकार पर
गायों के सुरक्षा को लेकर सरकार का बड़ा योजना  ऐलान राष्ट्रीय कामधेनु योजना लागू करेगी सरकार
राष्ट्रीय कामधेनु योजना के तहत 750 करोड़ रुपए होगा खर्च
राष्ट्रीय गाय सेवक आयोग का होगा गठन होगा
पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए बजट का 2 फीसदी 
सैनिकों को दिया जाएगा बोनस हुआ दोगुना
श्रमिकों का बोनस बढ़ाकर 7 हजार सालाना कर दिया गके
ग्रेच्युटी के भुगतान की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रूपए कर दिया गया
सर्विस के दौरान किसी अगर मजदूर की मृत्यु हो जाती है तो उसे मुआवजा राशि 2 लाख बढ़ाकर अब 6 लाख रूपए कर दिया गया
  प्रधानमंत्री ने श्रमयोगी मानधन योजना को सरकार की मंजूरी दी
10 करोड़ मजदूरों को पीएम श्रम योगी मानधन योजना का मिलेगा लाभ
15 हजार प्रति महीने कमाने वालों को योजना का लाभ
21 हजार वेतन वालों को मिलेगा 7 हजार रूपए बोनस
देश के मजदूरों को 3 हजार रुपए पेंशन का ऐलान
गर्भवती महिलाओं के लिए पीएम मातृ योजना
उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ मुफ्त एलपीजी
गैस कनेक्शन देगी सरकार
नेशनल आर्टिफिशियन पोर्टल किया जाएगा लॉन्च
सरकार ने वन रैंक वन पेंशन के तहत 35 हजार करोड़ रुपए पुर्व सैनिको मिलेगा पेंशन
रक्षा बजट बढ़ाकर अब 3 लाख करोड़ किया गया
हमारा देश सबसे तीव्र हाइवे डेवलपर बन गया है। 27 किलोमीटर हाइवे प्रतिदिन बन रहा है
रेल बजट के लिए 158658 करोड़ रुपए की मंजूरी
सभी घरो में मिलेगा मुक्त में नये बिजली कनेक्शन


पीयूष गोयल ने कहा बजट भाषण दौरान कहा कि 5 साल में भारत की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर की होगी और हम अगले 8 साल में इसे बढ़ाकर 8 ट्रिलियन डॉलर करना चाहते हैं - पीयूष गोयल


Budget 2019 भाषण नेताऔ का टवीट 


 Dear NoMo,
5 years of your incompetence and arrogance has destroyed the lives of our farmers.
Giving them Rs. 17 a day is an insult to everything they stand and work for. Rahul gandhi congress president


FM Piyush Goyal: 3-3.5 cr people (will be benefitted). We'll get a final data when the final tax returns of the next yr come...We have not disturbed the tax rates. We just made the change that those with an annual income less than Rs 5 Lakh will have to pay zero tax.

Dear @RahulGandhi,
जो ग़रीब किसानों का 2 लाख कि जगह 13 रूपए का क़र्ज़ माफ़ करते हैं और बाक़ी पैसा हवा में कर देते हैं वो कम बोलें तो बहतर होगा।
आपने केवल अपने परिवार की ग़रीबी हटाई। मोदी जी अपने देश से ग़रीबी को हटा कर मानेंगे।@NupurSharmaBJP
#Budget2019 




अमित शाह की ने कहा कि बजट विकास को बढ़ावा देने वाला है, इस बजट से सभी वर्गों को राहत मिली है -अमित शाह (राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा)
यह बजट गरीब को शक्ति देगा, किसान को मज़बूती देगा, अर्थव्यवस्था को नया बल देगा... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 
बजट पर जयंत सिन्हा : ये ऐतिहासिक बजट है: जयंत सिन्हा 

किसान, मध्यवर्ग, गरीब और महिलाओं के बारे में बजट में उल्लेख किया गया है : योगी आदित्यनाथ


अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट पर पर कि हमारी सरकार जनता मांग सुनी है इस बजट क्या पीएम मोदी ने क्या कहा देखिए इस विडियो में  देखिए पुरी बात 




दोस्तो वित्त मंत्री ने बजट दौराण कहा कि नोटबंदी के बाद 1 करोड़ लोगों ने पहली बार टैक्स फाइल किया। नोटबंदी वजह से सरकार 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये का टैक्स मिला है। एक तरह से पीयूष गोयल बताया नोटबंदी से सरकार फायदा ही हुआ।
आगे कहा कि  सरकार की उपलब्धि बताते हुए
पीयूष गोयल ने कहा कि टैक्स भरने वालों की संख्या 80 फीसदी तक बढ़ी है। जिससे टैक्स कलेक्शन बढ़कर 12 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। हमने टैक्स भरने की प्रक्रिया को आसान बनाया है। 24 घंटे में आयकर रिटर्न प्रोसेसिंग की सुविधा दी जा रही है।जिसमें पहले महीनों लग जाते थे।टैक्स मूल्यांकन के लिए अब ऑफिस जाने की जरूरत कि नही पड़ता है।
आखिरी में पीयूष गोयल ने कहा कि गरीबों और मिडिल क्लास के दैनिक उपयोग वाली ज्‍यादातर वस्‍तुओं पर अब जीएसटी शून्‍य अथवा 5 प्रतिशत टैक्‍स लगता है। चालू वित्त वर्ष में औसत जीएसटी संग्रह 97,100 करोड़ रुपये मासिक आंका गया है। जबकि प्रथम वर्ष में यह आंकड़ा प्रति माह 89,700 करोड़ रुपये था। उन्होंने कहा कि लोगों के लिए घर खरीदना अब आसान होगा। साथ ही घर खरीदने वालों पर जीएसटी का बोझ घटाने के चर्चा की जा रही है। इसके लिए जीएसटी काउंसिल एक समूह का गठन करेगी।  यह सिर्फ अंतरिम बजट नहीं बल्कि देश के विकास यात्रा का माध्यम है। पीयूष गोयल ने कहा कि



ये जो देश बदल रहा है इसका श्रेय देशवासियों को जाता है।

आज के बजट विशेषण यही कहा जा सकता है कि इस बजट में पीयूष गोयल और मोदी सरकार ने सभी तबके खुश करने की कोशिश की भाजपा वोटबैक कहे जाने वाले मिडिल क्लास लोगो खुश करने कोशिशि कि वही मजदूर को 3000 हजार पेंशन दे कर ये बता दिया मोदी सरकार गरीबो की वही किसानो के लिए मोदी सरकार ने 6000 हजार सालाना देने का वादा किया पहली कि किस्त मार्च देने का ऐलान एक कर दिया।



इस बजट से मोदी सरकार ने विपक्ष पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया अब विरोधी दलो को डर सता रहा चुनाव हारने का शायद इस  तस्वीर जब बजट दौरान  संसद बिल्कुल निराश और चुप से थे राहुल गांधी  
budget 2019
जो इस फोटो देख ही रहे है

जब से ये फोटो आया है तब से राहुल गांधी की सोशल मिडिया पर वायरल हो गई लोग अलग अलग तरह जोक लिख रहे है। जैसा निचे आप पढ़ सकते  किस तरह लोग मजाक उड़ा रहे है  टवीटर युजर ने अग्रजी में  लिखा 

When your pre planned speech on #Budget2019 went wrong..😂😂🤣
Do you have a better caption? I’m waiting..😆
#BudgetForNewIndia 
फेसबुक राहुल गांधी के फोटो लगा एक युजर लिखा  कि

हम से का भूल हुई,हमका ई सज़ा जो मिली।
अब चारो ही तरफ बन्द है...दुनिया की गली। #Budget2019




जैसा कि आप जानते है कि दो महीने के बाद लोकसभा चुनाव है इसी वजह से इस लिए कई लोग इस बजट को चुनावी बजट कह रहे है लेकिन इस बजट को सभी तबके के लिए बेहतर कहा जा रहा है।


दोस्तो आपको ये न्यूज पंसद आया तो शेयर जरूर कीजिए पोस्ट 
 कैसा है लगा क्या ये बजट आपके आशा खड़ा रहा यी नही 
 अपनी  विचार जरूर रखिए कमेंट में और सोशल मिडिया ताजा खबर पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे इस लिंक पर  news in trending और ट्विटर पर फॉलो करे इस लिंक पर news in trending इंस्टाग्राम  फॉलो करे इस लिंक पर news in trending और इसी तरह की trending topics रोजाना पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करे














Post a Comment

0 Comments