Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Horoscope 2019: अपनी राशि से अनुसार जाने वर्ष 2019 में विवाह के योग कुंडली में है या नही

नमस्कार दोस्तो आप सभी स्वागत है आज के इस पोस्ट हम आपको बताएगे राशिफल अनुसार आपकी शादी क्या इस साल होगी।आपको बता दे इसमें शामिल जितनी भी राशियां हैं। उन सभी राशियों की एक विवाह कुंडली होती हैं जो नवग्रहों की चाल और नछत्रों के बदलाव पर तय होती है। अगर ग्रहों का प्रभाव शादी कुंडली में अच्छा होता हैं।तो व्यक्ति के जीवन में शादी होने के योग बनते हैं।और अगर ग्रहों की स्थिति अच्छी नहीं होती हैं। उसमें गोचर होता हैं तो शादी में बाधा आती हैं। आज ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक बताएगे आपकी २०१९ कुंडली। साथ ही साथ ये भी जानने की कोशिश करेंगे की इस साल किस राशि के लोगों के जीवन में शादी की शहनाईबजेगी तो आइये जानते है २०१९ की शादी कुंडली।






(१.) तुला, वृश्चिक, मीन और कर्क राशि, 



राशिफल में शामिल तुला, वृश्चिक, मीन और कर्क राशि की विवाह कुंडली साल २०१९ में एक जैसी नजर आ रही हैं। इनकी शादी कुंडली में शुक्र पंचम और बुध सप्तम तथा चंद्र तीसरे भाग में मजबूती के साथ स्थान बनाये हुए हैं। जिसके कारण इन राशियों के लोगों के लिए साल १०२९ में शादी के सबसे शुभ योग बन रहे है । जिससे इनके जीवन में मांगलिक काम संपन हो सकते हैं। साथ ही साथ इनकी शादी अच्छे घरों में हो सकती हैं और इनका वैवाहिक जीवन भी खूबसूरत हो सकता हैं। इस राशि के जातक साल १०२९ में महादेव की आराधना करें और उनका आशीर्वाद लें। इससे मैरिज लाइफ में सुख और समृद्धि आएगी।





(२.)मिथुन, कन्या, कुंभ और मकर राशि





 राशिफल में शामिल मिथुन, कन्या, कुंभ और मकर राशि के शादी कुंडली में वर्ष के मध्य में शादी के योग बन रहे हैं। इनकी शादी कुंडली में सूर्य और चंद्र दोनों पंचम भाग में निवास कर रहा हैं। लेकिन गुरु का गोचर होने से इनके शादी में थोड़ी बहुत बाधा आ सकती हैं। लेकिन गुरु का गोचर जैसे ही समाप्त हो जायेगा। इनके लाइफ में मैरिज के अच्छे योग बन जाएगे और इनकी मैरिज तय हो हो जाएगी। साल २०१९ में इन सभी राशियों के शादी के लिए बेहतर समय रहेंगी हैं। इस साल इन्हे मैरिज लाइफ सुख मिल जाए।





(३.) मेष, सिंह, वृष और धनु राशि, 



राशिफल में शामिल मेष, सिंह, वृष और धनु राशि के मैरिज कुंडली में शनि सबसे भारी नजर आ रहा हैं जो इन राशियों के लोगों के शादी में बाधा पहुंचा सकता हैं और इनकी शादी में देरी हो सकती हैं। साल इन राशियों के लव लाइफ के लिए तो बेहतर हैं। लेकिन ग्रहों का गोचर और शनि का अशुभ प्रभाव शादी में समस्या उत्पन कर सकता हैं। इस समस्या से बचने के लिए और जीवन में शादी के शुभ संयोग के लिए मेष, सिंह, वृष और धनु राशि के लोग नवग्रह का पाठ करें तथा सूर्य देव को जल अर्पित करें। इससे जीवन में शादी के बेहतर योग बन सकते हैं।
दोस्तो आपको ये न्यूज पंसद आया तो शेयर जरूर कीजिए पोस्ट कैसा लगा इस पर आप अपनी  विचार जरूर रखिए कमेंट में और सोशल मिडिया ताजा खबर पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे इस लिंक पर  news in trending और ट्विटर पर फॉलो करे इस लिंक पर news in trending इंस्टाग्राम  फॉलो करे इस लिंक पर news in trending और इसी तरह की trending topics रोजाना पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करे।


Post a Comment

0 Comments