Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BJP में शामिल हुए Dhoni , Amit shah से मुलाकात कर ज्वाइन की पार्टी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज Mahendra Singh Dhoni को लेकर खबर है कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं। Amit shah फैंस टीम ने Facebook page पर एक तस्‍वीर शेयर की है जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद amit shah को Dhoni से हाथ मिलाते देखा जा सकता है। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय रेल और ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद हैं।

इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा गया है Mahendra Singh Dhoni हुए BJP में शामिल और लड़ेगे चुनाव। स्वागत नहीं करोगे माही भाई का।चौंकाने वाली बात यह है कि Amit shah और Mahendra Singh Dhoni की मुलाकात के फोटो को ढाई हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, तकरीबन एक हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है।


बता दें कि यह खबर सरासर गलत है। धोनी फिलहाल किसी भी पार्टी से नहीं जुड़े हैं। इससे उनके चुनाव लड़ने की संभावना न के बराबर है। बता दें कि धोनी और अमित शाह की हाथ मिलाते हुए यह फोटो एक वर्ष पुरानी है। तब BJP के समर्थन के लिए संपर्क program के तहत भाजपा के शीर्ष नेताओं ने देश के जाने माने लोगों से मुलाकात की थी।




इसी program के तहत Amit shah ने धोनी से मुलाकात की थी। उस समय भी यह अफवाह फैली थी कि धोनी आगामी lok sabha election लड़ेंगे। लेकिन यह बात कोई अफवाह थी। Mahendra Singh Dhoni फिलहाल IPL में व्‍यस्‍त हैं और अपनी टीम chennai super kings को जीत दिलाने की पूरी प्रयास कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments