Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अधूरी रह गई कादर खान की ये 2 ख्वाहिशें जिसे जानकर आपके आंखों से निकल आएंगे आंसू


नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत हमारे चैनल पर देश दुनिया की ताजा खबर के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को news in trending सब्सक्राइब कर लिजिए


बॉलीवुड अभिनेता और एक सदी के हास्य कलाकार, कादर खान ने आज कनाडा के अस्पताल में निधन हो गया है और वो हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। लेकिन आज हम कादर खान की दो अधूरी ख्वाहिशों के बारे में बताने जा रहे हैं। जो दो इच्छाओं उनकी पूरी  नहीं कर हो सकी है।



कादर खान की दो ख्वाहिशें अधूरी रह गईं

पहला ख्वाहिश

अपने घुटनों का इलाज कराने के लिए कनाडा जाने से पहले, आखिरी बार कादर खान ने अपने सह-कलाकार शक्ति कपूर के बारे में बात की थी। जिसमें कादर खान शक्ति कपूर से कहा गया था कि वह मरते समय भारत जरूर आएंगे। लेकिन उसकी यह अंतिम इच्छा पूरी नहीं हुई। भारत आने से पहले, कादर खान ने डिसऑर्डर की बीमारी की वजह से आज कनाडा के अस्पताल में दम तोड़ दिया।



दूसरी ख्वाहिश

कादर खान ने अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ नसी, मुकद्दर का सिकंदर और कुली जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। लेकिन अमिताभ के साथ, कादर खान की पुरानी महत्वाकांक्षा का एक अधूरा रह जो अब कभी पूरा नहीं हो सकता है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, कादर खान अब बच्चन और जया प्रदा के बारे में फिल्म बनाना चाहते थे। फिल्म का नाम उन्होंने जाहिल रखा। लेकिन इससे पहले अमिताभ बच्चन को कुली के सेट पर एक खतरनाक चोट की वजह से घायल हो गये   जिसके कारण अमिताभ महीनों तक अस्पताल में एडमिट रहे। लेकिन जब अमिताभ बच्चन ठीक हुए तो तब कादर खान पूरी तरह से अपनी फिल्मों में व्यस्त थे। इसी वजह से कादर खान अपनी दूसरी महत्वाकांक्षा पूरी नहीं कर पाए।










Post a Comment

0 Comments