Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Amir khan के साथ अफेयर& पर उनकी बेटी बताया नही पापा से affair



बॉलीवुड के स्टार्स किसी ना किसी वजह से चर्च रहते है और बात करे अपने अफेयर मामले हमेशा से ही सुर्खियों में रहते हैं।
इसी कड़ी में अब एक नया नाम जुड़ गया है- दंगल गर्ल फातिमा सना शेख का नितेश तिवारी की फिल्म दंगल में गीता फोगाट की भूमिका निभाया था और बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाली फातिमा सना शेख को लेकर पिछले कई दिनों से खबरें आ रहीं थी कि फिल्म में साथी एक्टर आमिर खान और उनके बीच कुछ चल रहा है। इसके बाद जब आमिर खान की दूसरी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में भी फातिमा देखी गई तो दोनों को लेकर अफवाहें और तेज हो गईं।  अमिर खान  उनके साथ ("extra marriage affair") में है जिस पर अब फातिमा सना शेख ने इस बात लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है।

  फातिमा सना शेख बताया वो परेशान हो गई थी इन खबरो से??

इस मसले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक इंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में  ने बताया आमिर खान के साथ मेरे अफेयर की खबरों को देखकर मैं सच्चाई में काफी परेशान हो गई थी। यह बहुत ही अजीब से बात है। मेरी मां टीवी देखती रहती हैं और एक दिन उन्होंने दिखाते हुए कहा कि देखो तुम्हारी फोटो आई है। और मैं यह देख रही थी उस खबर को दिखाने वाले चैनल ने क्या हेडलाइन दी है। मैं परेशान हो जाती थी और मुझे लगता था कि मुझे खुद को समझाना चाहिए।

में व्यक्ति शांत इंसान हूँ मुझे अफवाहों से कोई फर्क  पड़ता है



फातिमा ने साक्षात्कार में आगे बताया अगर कोई आपके ऊपर किसी तरह का आरोप लगाता है तो स्वाभावित तौर एक बात अंदर से निकलकर आती है और वो पूछती है कि सुनो तुम ऐसा क्यों सोचते हो? अगर व्यक्ति हमलावर व्यक्ति हैं तो आप हमला करेंगे। अगर आप एक शांत व्यक्ति हैं तो भी आप इसके बारे में बात को करेंगे ही। हालांकि अब मैं अफवाहों से परेशान नहीं होती। अब मुझे समझाने की जरूरत नहीं है क्योंकि मुझे लगता है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या करते हैं।लोग आपके बारे में बात करेंगे ही।

दंगल गर्ल कहा लोगों का काम है बोलना वो बोलेंगे ही



दंगल गर्ल ने कहा लोगों का काम है बोलना वो बोलेंगे। इससे कोई भी चीज साबित नहीं हो रही है। जो लोग इन चीजों को लिखते हैं। ये वही लोग हैं जो मुझसे अच्छी तरह से मिलेंगे। मुझे मालूम है कि यह उनका काम है लेकिन मुझे उम्मीद है कि वे अच्छी नींद लेंगे।' आपको बता दें कि दंगल फिल्म में  फातिमा सना शेख ने आमिर खान की बेटी गीता फोगाट

 का रोल निभाया था। फातिमा इन दिनों अनुराग बसु की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो लाइफ इन ए मेट्रो' की अगली कड़ी है।

अपारशक्ति खुराना के साथ भी जुड़ा था नाम



आपको बता दें आमिर खान के अलावा फातिमा सना शेख
का नाम दंगल में उनके साथी एक्टर अपारशक्ति खुराना अफेयर खबरे सामने आई थी । अपारशक्ति ने ही  फिल्म दंगल में फातिमा के चचेरे भाई की भूमिका निभाई थी। फातिमा ने कहा कि इस तरह की खबरों पर मैं क्या कहूं। इन बातों से अब मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। आमिर खार और अपारशक्ति दोनों ही बहुत अच्छे इंसान हैं और वो किसी भी तरह की बातों से इन दोनों से अपने  रिश्ते खराब नहीं करना चाहती हैं।फातिमा साफ तोड़ पर अफेयर खबरे को गलत बताया यू कहे इन तमान बातो से इंकार किया।

Post a Comment

0 Comments